ENT Medical Camp

Home » BLOG » Medical Camp » ENT Medical Camp

नवलगढ़ – कस्बे के जांगिड़  अस्पताल में रविवार को श्री रामचंद्र सेवाधाम के सौजन्य से निशुल्क नाक कान गला रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  डॉ बी एन शर्मा  ने इस शिविर में अपनी सेवा दी।  शिविर का शुभारम्भ दिप जलाकर नवलगढ़ के नवनियुक्त थानाधिकारी बलराज मान व् समाजसेवी कैलाश चोटिया , संत मुकेश दास , डॉ दयाशंकर जांगिड़ , जनार्दन घोड़ेला ने किया। थानाधिकारी बलराज मान ने कहा की ऐसे निःशुल्क सवास्थ्य शिविर लगने चाहिए।समाजसेवी कैलाश चोटिया ने कहा की ऐसे शिविर आज के समय की जरुरत है और समाजसेवियों को इसके लिए आगे आना चाहिए संत मुकेश दास ने बताया की श्री रामचंद्र सेवा धाम का अलायंस क्लब के साथ ये तीसरा स्वास्थ्य शिविर है।  इस शिविर में सेंकडो के संख्या में इलाज के लिए रोगी पहुंचे और इलाज करवाया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top